13 जुलाई को कौन जीतेगा
IND VS ZIM सीरीज में कल 13 जुलाई को होगा सीरीज डिसाइडर मैच पहला मुकाबला शानदार तरीके से ZIM ने IND को हराया । दूसरे मैच से भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और ZIM को अगले दोनों मुकाबले में हराया ।
कल का सीरीज विनर का फैसला ।
कल होगा IND VS ZIM मैच जिसमें भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी । वहीं ZIM की टीम भी अपने घर में सीरीज 2.2 से बराबर करना चाहेगी । जिंबॉब्वे कभी भी भारत से सीरीज नहीं जीता है । भारतीय युवा टीम इस सीरीज में पहले T20 मैच को छोड़कर दोनों मुकाबले में ZIM के खिलाफ एक तरफा जीतते हुए दिखाई दी है ।
कल भारतीय क्रिकेट टीम पिछले दोनों मुकाबलो की तरह एक तरफा जितना चाहेगी वही जिंबॉब्वे भारतीय युवा क्रिकेट टीम को रोकने का भरसक प्रयास करेगी ।
भारतीय क्रिकेट टीम जिंबॉब्वे नहीं ले सकती हल्के में ।
सभी क्रिकेट फैंस जानते हैं । कि क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है । इसमें कौन कब गेम पलट दे कहा नहीं जा सकता । भारतीय टीम ने पहले T20 मैच में ZIM को हल्के में लिया था । और इसका नतीजा हम सब ने देखा है । कि किस तरीके से ZIM ने भारतीय टीम को पहले T20 मैच में शानदार टक्कर देते हुए पहला मैच अपने नाम किया था । भारतीय टीम को अपना पूरा जोर लगाकर खेलना होगा । नहीं तो Zim पलटवार करने में देर नहीं लगाएगी ।
आपको क्या लगता है कौन जीतेगा कल का T20 मैच कमेंट में जरूर बताएं ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें