IND VS ZIM कल होगा सीरीज के विनर फ़ैसला

13 जुलाई को कौन जीतेगा

IND VS ZIM  सीरीज में कल 13 जुलाई को होगा सीरीज डिसाइडर मैच पहला मुकाबला शानदार तरीके से  ZIM ने IND को हराया । दूसरे मैच से भारतीय टीम ने शानदार वापसी की और ZIM को अगले दोनों मुकाबले में हराया ।



कल का सीरीज विनर का फैसला ।

कल होगा IND VS ZIM मैच जिसमें भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेगी । वहीं ZIM की टीम भी अपने घर में सीरीज 2.2 से बराबर करना चाहेगी । जिंबॉब्वे कभी भी भारत से सीरीज नहीं जीता है । भारतीय युवा टीम इस सीरीज में पहले T20 मैच को छोड़कर दोनों मुकाबले में ZIM के खिलाफ एक तरफा जीतते हुए दिखाई दी है । 

कल भारतीय क्रिकेट टीम पिछले दोनों मुकाबलो की तरह एक तरफा जितना चाहेगी वही जिंबॉब्वे भारतीय युवा क्रिकेट टीम को रोकने का भरसक प्रयास करेगी ।

भारतीय क्रिकेट टीम जिंबॉब्वे नहीं ले सकती हल्के में ।

सभी क्रिकेट फैंस जानते हैं । कि क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है । इसमें कौन कब गेम पलट दे कहा नहीं जा सकता । भारतीय टीम ने पहले T20 मैच में ZIM को हल्के में लिया था । और इसका नतीजा हम सब ने देखा है । कि किस तरीके से ZIM ने भारतीय टीम को पहले T20 मैच में शानदार टक्कर देते हुए पहला मैच अपने नाम किया था । भारतीय टीम को अपना पूरा जोर लगाकर खेलना होगा । नहीं तो Zim पलटवार करने में देर नहीं लगाएगी ।

आपको क्या लगता है कौन जीतेगा कल का T20 मैच कमेंट में जरूर बताएं । 


टिप्पणियाँ